Menu
blogid : 9626 postid : 1120470

रही अधूरी कविता मेरी

Zindagi Zindagi
Zindagi Zindagi
  • 319 Posts
  • 2418 Comments

रही अधूरी कविता मेरी
खो गये शब्द कहीं
रही अधूरी कविता मेरी
सहिष्णु बन
पीड़ा झेल रही नारी अभी
ज़िंदगी के आईने में
दिख रही
छटपटाहट उसकी
हो रहे खोखले रूप
देवी दुर्गा और शक्ति के
कुचल रहा विकृत समाज
उफनती भावनायें उसकी
कट जाते पँख उसके
और जंजीर पड़ती पाँव में
घुट जाती साँसे
कोख में माँ के कभी
है रौंदी जाती कभी
कहीं अधखिली कली
धोखे फरेब मिलते उसे
प्यार के नाम से
बेच दी जाती कहीं
दलदल में
उम्र भर फंसने के लिये
स्वाहा कर दी जाती कहीं
दहेज की आग में
काँप उठती बरबस
असहिष्णुता भी
देख दशा नारी की

रेखा जोशी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply