Menu
blogid : 9626 postid : 834205

करूँ चाहे जितना भी गुस्सा सोऊं कभी न भूखे पेट

Zindagi Zindagi
Zindagi Zindagi
  • 319 Posts
  • 2418 Comments

प्यारी श्रीमतीजी से
करके झगड़ा हम
बैठ गये धरने पर
गलती से हम
भूखे पेट हो गई रात
सो गये गप्पू पप्पू
और
सो गई श्रीमती भी
चूहों ने तब
मचाई पेट में उछल कूद
कुछ ऐसी
मारे भूख के हुआ हाल बेहाल
नींद आँखों से कोसो दूर
रह रह कर आये हमे
तब
गर्मागर्म रोटी की याद
तैरने लगे आँखों में
भांति भांति के स्वादिष्ट पकवान
मटर पनीर मलाई कोफ्ता
मुहं में हमारे
भर आया पानी
रसोई में फिर घुसे हम
धीरे धीरे दबे पाँव
था अँधेरा घनघोर वहां
जा टकराये अलमारी से
छनाछन का राग अलापा
बर्तन ज़मीं से टकराये
चोर चोर का शोर मचाते
गप्पू पप्पू दौड़े आये
आगे आगे हम भागे
पीछे गप्पू पप्पू आये
सामने से आ धमकी
हमारी प्यारी श्रीमती जी
नीचीआँखे कर हमने
किया कबूल अपना अपराध
खाई कसम
न लूँगा पंगा
करूँ चाहे जितना भी गुस्सा
सोऊं कभी न भूखे पेट
रेखा जोशी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply