Menu
blogid : 9626 postid : 793723

ज़ोरों का झटका [हास्य व्यंग ]

Zindagi Zindagi
Zindagi Zindagi
  • 319 Posts
  • 2418 Comments

जब
सुबह सुबह
गर्मागर्म
चाय का प्याला
हमारी
प्यारी श्रीमती जी ने
मुस्कुराते हुए
हमारे
हाथ में थमाया
उनकी प्रेम भरी
आँखों में
हमे
कुछ नज़र आया
तभी उन्होंने
हमारे हाथ में
बिजली का बिल
थमाया
देखते ही उसे
हमे ज़ोरों का
झटका आया
यह क्या
इतना ज्यादा बिल
कैसे आया
सारी सारी
रात आपनेश्रीमती जी
ए सी क्यों चलाया
जब न हो इस्तेमाल
तब पंखा बिजली
क्यों नही
बंद करवाया
महँगाई के आलम में
क्यों
हमारा
सर मुंडवाया
रेखा जोशी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply