Menu
blogid : 9626 postid : 793554

ज़मीन आसमान [लघु कथा ]

Zindagi Zindagi
Zindagi Zindagi
  • 319 Posts
  • 2418 Comments

आज अंजू सातवें आसमान पर उड़ रही थी ,बार बार वह अपने चाचा जी का धन्यवाद कर रही थी जो उसे शहर के इतने खूबसूरत जगमगाते स्थान पर ले कर आये थे । ऐसा खूबसूरत नज़ारा उसने ज़िंदगी में पहली बार देखा था जो उसे किसी परीलोक से कम नही लग रहा था । सुसज्जित दुकानो से लोग थैले भर भर के सामान खरीद रहे थे ,ऐसा लग रहा था मानो सब ओर केवल खुशियाँ ही खुशियाँ है । वहाँ से बाहर निकलते ही सड़क के उस पार अंजू की नज़र एक भिखारिन पर पड़ी जो अपने नंग धड़ंग दो बच्चों के साथ भीख मांग रही थी । उसे देखते ही एक झटके के साथ वह परीलोक से ज़मीन पर आ गिरी ।

रेखा जोशी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply